ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविश्वविद्यालय सचल दल का छापा, वॉइस रिकार्डर चेक किया

विश्वविद्यालय सचल दल का छापा, वॉइस रिकार्डर चेक किया

विश्वविद्यालय के सचल दल ने शनिवार को शिक्षा शास्त्र हिंदी की परीक्षा में छापा मार दिया। कई विद्यालयों में छापामार कार्रवाई की। इसके साथ ही कक्षों में जाकर परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान...

विश्वविद्यालय सचल दल का छापा, वॉइस रिकार्डर चेक किया
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 29 Feb 2020 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालय के सचल दल ने शनिवार को शिक्षा शास्त्र हिंदी की परीक्षा में छापा मार दिया। कई विद्यालयों में छापामार कार्रवाई की। इसके साथ ही कक्षों में जाकर परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान किया। शिकायतें मिल रही हैं कि महाविद्यालयों में सीसीटीवी का रुख बदल दिया गया है। इसी को लेकर सचल दल ने सघन रूप से जांच की। हालांकि सचल दल के यहां आने की भनक महाविद्यालयों में पहुंच गई। विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शनिवार को शिक्षा शास्त्र हिंदी के पेपर हुए। तीनो पालियों में इस परीक्षा पर सघन निगरानी रही। विश्वविद्यालय से आए अजय सिंह के नेतृत्व में सचल दल की टीम ने शहर के कालेजों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र के कालेजों की सघन रूप से जांच पड़ताल की। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को लेकर विश्वविद्यालय तक शिकायतें पहुंच रही हैं। सीसीटीवी को लेकर भी शिकायतें है। इस पर टीम ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकार्डर को चेक किया। चेकिंग के दौरान फुटेज को बैक करके भी देखा गया। कमालगंज, जहानगंज, नवाबगंज और मोहम्मदाबाद के कई परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का भी मिलान किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें