ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदो और निकले कोरोना पॉजिटिव

दो और निकले कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी के साथ बढ़ रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य टीम इनके बारे में जांच पड़ताल कर रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी...

दो और निकले कोरोना पॉजिटिव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 24 Jul 2020 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी के साथ बढ़ रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य टीम इनके बारे में जांच पड़ताल कर रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.वंदना सिंह की ओर से जो सूचना जारी की गई है उसमें अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 362 हो गई है। 242 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 110 लोगों का अभी इलाज हो रहा है। कोरोना के चलते 10 लोगों की मौत भी अब तक जिले में हुई है। अब तक जिले में लिए गए सैंपल में 9430 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जबकि 9792 की रिपोर्ट ली जा चुकी है। 1490 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को 228 लोगों की जांच के लिए सैंपल को भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें