बिजली पोल के टूटने से बहाल नहीं हो पा रही आपूर्ति
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के ज्योना गांव में सोमवार को तेज हवा और बारिश के कारण एक पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया, जिससे दो पोल टूट गए। इस घटना से 30 घरों की बिजली बाधित हो गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। बिजली विभाग...

फर्रुखाबाद। नवाबगंज बिजली उपकेंद्र के जगदीशपुर क्षेत्र के गांव ज्योना में सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे तेज हवा व बारिश के कारण एक पेड़ लाइन पर गिर गया था। जिस कारण बिजली के दो पोल टूट कर जमीन पर गिर गए थे। पेड़ और बिजली के खंभों के गिरने से तेज आवाज हुई। बारिश के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में थे। पोल टूटकर गिरते समय बिजली आपूर्ति बंद थी। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीण हर्षवर्धन, सुमित कुमार, महानन्द शर्मा और पंकज कुमार ने बताया कि पोल के टूटने से 30 घरों की बिजली बाधित हो गई। ग्रामीणों ने लाइनमैन हुकुम सिंह को इस की जानकारी दी।
जेई अब्दुल मजीद ने बताया कि फतेहगढ़ से नए पोल मंगवाए गए हैं। जल्द आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




