ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनोकझोंक के बीच 120 हेक्टेयर जमीन पर चला ट्रैक्टर

नोकझोंक के बीच 120 हेक्टेयर जमीन पर चला ट्रैक्टर

कमालगंज। संवाददाता आजाद नगर भटपुरा के मजरा महरू फिरोजपुर के इलाके में बुधवार...

नोकझोंक के बीच 120 हेक्टेयर जमीन पर चला ट्रैक्टर
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 20 Jan 2022 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

कमालगंज। संवाददाता

आजाद नगर भटपुरा के मजरा महरू फिरोजपुर के इलाके में बुधवार को अवैध कब्जा कर जमीन पर फसल तैयार करने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा। तीन ट्रैक्टर लगाकर खड़ी फसल जुतवा दी गयी। सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर प्रधान को सौंप दिया गया। राजस्व टीम ने अवैध कब्जेदारों के चंगुल से 120 हेक्टेयर भूमि मुक्त करायी। सुबह को टीम जब अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पहुंची तो यहां विवाद की स्थिति बन गई। कुछ लोग विरोध करने लगे। ऐसे में पुलिस ने हिदायत दी । राजस्व निरीक्षक ने लोगों को बताया कि एसडीएम के निर्देश पर कब्जा हटवाया जा रहा है। लोग झगड़ा करने पर राजस्व टीम से उतारू हो गए। जैसे तैसे पुलिस ने स्थिति संभाली। दरोगा जितेंद्र पटेल ने लोगों को हिदायत दी। एसडीएम प्रीती तिवारी से फोन पर बात कराई गई तो उन्होंने साफ कह दिया कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर फसल तैयार कर रखी है उसे मुक्त कराया जा रहा है। यदि किसी के पास भूमि के कागज हैं तो दिखाएं। उन्हें फसल का मुआवजा दिया जाएगा। उनकी भूमि भी वापस की जाएगी। नहीं तो ऐसे में कार्रवाई की जाएगी। ग्राम समाज की भूमि पर जिन लोगों ने कब्जा कर रखा है वह मुक्त कराई जाएगी। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि 120 हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया गया है। राजस्व निरीक्षक महेंद्र पांडेय की देख रेख में कार्रवाई चली। उन्होंने बताया कि जमीन को प्रधान के कब्जे में दे दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि पूर्व में जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली थी। जिस पर जांच पड़ताल करायी गयी थी। चिन्हांकन भी हुआ था। जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है उनसे जमीन मुक्त करायी गयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें