ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशौचालय मिले टूटे, जारी हुए नोटिस

शौचालय मिले टूटे, जारी हुए नोटिस

शौचालय तोड़ने, उसका प्रयोग न करने और कबाड़ा भरा होने पर मिली नोटिस के बाद लाभार्थियों में हड़कंप मच गया है। बढ़पुर ब्लाक के निनौआ और रानीगढ़ गांव में लाभार्थियों ने शौचालयों को दुरस्त कराने का काम शुरू कर...

शौचालय मिले टूटे, जारी हुए नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 29 Aug 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

शौचालय तोड़ने, उसका प्रयोग न करने और कबाड़ा भरा होने पर मिली नोटिस के बाद लाभार्थियों में हड़कंप मच गया है। बढ़पुर ब्लाक के निनौआ और रानीगढ़ गांव में लाभार्थियों ने शौचालयों को दुरस्त कराने का काम शुरू कर दिया गया है जिससे कि सरकारी धन की वसूली से बचा जा सके। कई लाभार्थियों ने अपने शौचालयों से कबाड़ा अथवा कंडा भी निकाल लिए हैं। निनौआ और रानीगढ़, महमदपुर करसान और अजमतपुर आदि गांव में साठ से अधिक लाभार्थियों को नोटिस दिए गए थे। आरोप था कि लाभार्थी वर्ष 2012-13 के शौचालयों का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। कई लाभार्थियों ने शौचालय में कंडे रख दिए तो कई ने कबाड़ा भर दिया। इसमें ऐसे भी लाभार्थी शामिल थे जिन्होंने शौचालय को तोड़ लिया। इस पर इनको नोटिस दिया गया। नोटिस में सरकारी धन की वसूली की भी चेतावनी दी गई थी। इसके उपरांत ही लाभार्थी सजग हुए और उन्होंने शौचालयों से कबाड़ा निकालकर उसको दुरस्त करने का काम शुरू कराया। क्योंकि जिले को दिसंबर तक ओडीएफ होना है और इस तरह की लापरवाही यदि सामने आती है तो ओडीएफ में भी रोड़ा उत्पन्न होगा। एडीओ सत्यनरायन सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवों की ओर से नोटिस देने के उपरांत रानीगढ़ और निनौआ में कई लाभार्थियों ने शौचालय को सही कराना शुरू करा दिया। कई ने अपना कबाड़ा भी निकाला लिया। उन्होंने यह भी बताया कि निनौआ में जो डाक कर्मी शौचालय में कबाड़ा भेर था उसको साफ करा दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें