फर्रुखाबाद में लेखपाल के घर चोरी में अब तक सुराग नहीं
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में एक सप्ताह पहले लेखपाल राजीव कुमार के घर हुई चोरी के बाद से पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल रही है। इससे आसपास के लोग परेशान हैं और उन्होंने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है...

फर्रुखाबाद। लेखपाल के घर चोरी में एक सप्ताह बीत गया है अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है इस कारण आसपास के लोग भी परेशान हो रहे हैं। हजियापुर निवासी लेखपाल राजीव कुमार के घर एक सप्ताह पहले चोर नकब लगाकर कर सामान निकाल ले गए थे इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को भी दी गई थी लेकिन अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाया है इसको लेकर आसपास के लोग परेशान हो रहे हैं क्षेत्र में पुलिस का गस्त भी नहीं बढ़ाया गया है गांव के लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर चोर कहां के आ गए थे । ग्रामीणों ने सर्दी के मौसम को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस का गश्त तेज कराए जाने की मांग की है जिससे की चोरी की घटनाएं टल सके ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।