ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरमजान के यह रहमत वाले दिन फिर न आएंगे

रमजान के यह रहमत वाले दिन फिर न आएंगे

माहे रमजान के मुबारक महीने का पहला असरा चल रहा है। पाक महीने के रहमत वाले असरे में अब सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं। रोजेदारों को मालूम है कि रहमत वाले असरे के दिन फिर न लौट कर आएंगे, इसी को देखते हुए...

रमजान के यह रहमत वाले दिन फिर न आएंगे
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 02 May 2020 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

माहे रमजान के मुबारक महीने का पहला असरा चल रहा है। पाक महीने के रहमत वाले असरे में अब सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं। रोजेदारों को मालूम है कि रहमत वाले असरे के दिन फिर न लौट कर आएंगे, इसी को देखते हुए मोमिन रोजा रखकर घरों में रात दिन इबादत कर रहे हैं। नेकियो रहमतों और बरकतों बाले पाक महीने के 8 रोजे मुकम्मल हो गए है। जिसे देखो वही खुदा की रहमत की बारिश मे सराबोर होने को शिद्दत के साथ इबादत में लगा है। हर घर से कुरान की आयेतें सुनाई दे रही है। रोजेदार हर समय खुदा की बंदगी में लगे है। रोजा इफ्तार में भी रोजेदार गुनाहो से माफी की लम्बी दुआ कर रहे है। मौलाना सदाकत हुसैन शैथली बताते है कि पाक महीने के पहले असरे मे दो दिन ही शेष बचे है आने बाला असरा मगफिरत का है। रोजेदार हाजी अदील बताते है कि खुदा की इबादत करने और उसको राजी करने का मोमिनो को इससे अच्छा मौका फिर शायद कभी नहीं मिलेगा। इबादत के हिसाब से लाक डाउन अच्छा रहा है। मौसम भी रोजेदारो पर महरबान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें