ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगौशालाओं में गड़बड़ी पर सीधे एफआईआर होगी

गौशालाओं में गड़बड़ी पर सीधे एफआईआर होगी

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद गौशालाओ में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो एफआईआर...

गौशालाओं में गड़बड़ी पर सीधे एफआईआर होगी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 10 Mar 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

गौशालाओ में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। इसलिए नोडल अधिकारी और अन्य जिम्मेदार लगातार गौशालाओं की मानीटरिंग करें इसमें लापरवाही की आवश्यकता नहीं है।

गौवंश आश्रय स्थलों के संचालन को लेकर बुलाई गई बैठक में डीएम ने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि गौवंश संरक्षण में मन लगाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अभी सभी गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो सकी है। सचिवों को हिदायत दी कि समस्त गौशालाओं के आस पास चरागाह की भूमि पर हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि निरीक्षण के दौरान किसी गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था नहीं पाई जाती है जो जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी गौशालाओं में रोटी बैंक की स्थापना कर आस पास के सभी गांवों और शहरी आबादी में घर घर से रोटी एकत्र करने की दिशा में भी काम तेजी से करें। उन्होने बताया कि मौजूदा समय 9 हजार गौवंश गौशालाओं में संरक्षित हैं। गौवंश के सहयोग के रूप में एक एक कंुतल भूसा अनिवार्य रूप से एकत्र किया जाए। बैठक में सीडीओ, एसडीएम, नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें