ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयुद्ध से कोई फायदा नहीं, नुकसान ही होता है

युद्ध से कोई फायदा नहीं, नुकसान ही होता है

चाइना और भारत के बीच तनाव के बीच एक बार फिर कारगिल युद्ध की यादें ताजा हो रही हैं। वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में अपने जिले के जवानों ने भी दुश्मनो के छक्के छुड़ाने का काम किया था। इसमें...

युद्ध से कोई फायदा नहीं, नुकसान ही होता है
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 26 Jul 2020 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

चाइना और भारत के बीच तनाव के बीच एक बार फिर कारगिल युद्ध की यादें ताजा हो रही हैं। वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में अपने जिले के जवानों ने भी दुश्मनो के छक्के छुड़ाने का काम किया था। इसमें मोहम्मदाबाद के नगला जब्ब के रहने वाले शहीद राकेश चंद्र भी थे। जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर देश का गौरव बढ़ाने का काम किया। अब जबकि चाइना और भारत के बीच तनाव की स्थिति है ऐसे में कारगिल शहीद के परिजन युद्ध के पक्ष में कतई नहीं हैं। कहते हैं कि जहां तक हो युद्ध को टालना ही उचित होगा। नगला जब्ब निवासी राकेश चंद्र 28 मई 1999 को कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे। युद्ध के दौरान राकेश पहाड़ियों पर अपने साथियों को वैकअप दे रहे थे। इस बीच दुश्मनों से लोहा लेते समय उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दे दी। जिस समय राकेश चंद्र शहीद हुए उस समय इनका बड़ा बेटा राजन 9 साल का और सबसे छोटा बेटा चंदन 2 वर्ष का था। राजन ने बताया कि उनके पिता ने देश की आन, बान, शान के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। चाइना और भारत के बीच मौजूदा समय जो हालात हैं उसमें सूझ बूझ के साथ काम लेकर युद्ध को टाले जाने की आवश्यकता है। युद्ध किसी भी देश के लिए उचित नहीं है। इससे नुकसान ही होता है। शहीद की वीर नारी मिथलेश यादव का कहना है कि युद्ध से कोई फायदा नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें