एक साथ जली दोनो भाईयों की चिताएं, हर आंख हुई नम
दहल गए। शुक्रवार को क्षेत्र के अताईपुर जदीद गांव के मोहल्ला कूंचा निवासी पुष्पेंद्र अपने छोटे भाई सुचित, मौसेरे भाई शनि के साथ आटो से भतीजे राघव के...
कायमगंज, संवाददाता। सड़क हादसे मृत दोनों भाइयों की चिताएं गंगाघाट पर एक साथ जलीं तो यह देख हर आंख नम हो गई। परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों के दिल भी दहल उठे।
शुक्रवार को क्षेत्र के अताईपुर जदीद गांव के मोहल्ला कूंचा निवासी पुष्पेंद्र अपने छोटे भाई सुचित और मौसेरे भाई शनि के साथ ऑटो से भतीजे राघव के जन्मदिन पर शामिल होने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम से ऑटों से गांव आ रहे थे। हाथरस के सिकन्दराराऊ एटा मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पुष्पेंद्र व छोटा भाई सुचित की मौत हो गई थी। जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर घायल हो गया। उसका इलाज जारी है। हादसे की जानकारी पर परिजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों भाईयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गया। शुक्रवार देर रात दोनों भाई के शव गांव पहुंचे तो परिजन दहाड़े मार मार कर रोने लगे। परिजनों के चीत्कार से हर किसी का दिल दहल गया। शनिवार को एक साथ दोनों भाईयों के शवों का गंगाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। जिसे देखकर सभी की आंख नम हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।