ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदस कोरोना हेल्प-डेस्क स्थापित

दस कोरोना हेल्प-डेस्क स्थापित

कोरोना की प्रारम्भिक जांच के लिए अब जनपद के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही सिविल अस्पताल लिंजीगंज व डा. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला ,पुरुष पर हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई हैं।...

दस कोरोना हेल्प-डेस्क स्थापित
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 03 Jul 2020 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना की प्रारम्भिक जांच के लिए अब जनपद के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही सिविल अस्पताल लिंजीगंज व डा. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला ,पुरुष पर हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई हैं। हेल्प डेस्क पर कोरोना से मिलते जुलते लक्षण जैसे- बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के मरीजों की प्रारम्भिक जांच होगी और कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ चंद्रशेखर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए शासन से मिले निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही सिविल अस्पताल लिंजीगंज व डा. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला, पुरुष पर हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गए हैं। सभी हेल्प डेस्क पर चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है जो इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स अक्सीमीटर की सहायता से मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगे। इस सुविधा का उद्देश्य जनसामान्य को तत्काल एवं समय पर स्वास्थ्य सेवा एवं समुचित जानकारी देना है। प्रारम्भिक जांच में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर हेल्प डेस्क के ही माध्यम से कोरोना की जांच के लिए मरीज को संदर्भित किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति कोरोना के पुष्ट मरीज के संपर्क में आया है तो उसे भी इन स्थापित हेल्प डेस्क पर जाकर चिकित्सक से अपनी प्रारम्भिक जांच करानी चाहिए। हेल्प डेस्क की स्थापना से कोरोना संक्रमण के सही समय पर जांच में तेजी आएगी। सीएमओ ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह हेल्प-डेस्क पर प्रचार-प्रसार की सामग्री लगाएं जिससे वह दूर से ही दिख सके और केंद्र पर आने वाले मरीजों को किसी तरह की कठिनाई न हो। मरीजों की जांच के दौरान कोविड प्रोटोकल का कड़ाई से पालन करें। मास्क, ग्लव्स पहनें और उचित दूरी बनाकर रखें। हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी मरीजों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर इसका सक्रिय उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें