फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
नए साल के स्वागत पर मंदिर भी अच्छे ढंग से सजाए गए। यहां पर श्रद्धालुओं ने भी वर्ष 2021 अच्छी तरह से गुजरे इसको लेकर प्रार्थनाएं कीं। पांडेश्वरनाथ मंदिर, माता शीतला देवी मंदिर, वैष्णोदेवी मंदिर, गुरुगांव देवी मंदिर, बालाजी, गमा देवी मंदिर जेएनवी रोड आदि में सुबह से ही भक्त पूजा अर्चन को पहुंच गए थे। नए साल का पहला दिन होने की वजह से भक्तों ने प्रसाद अर्पित किया और इसे भक्तों के बीच भी बांटा। शाम को भी मंदिर की छटा देखते ही बनी। पिछले साल कोरोना के चलते जिस तरह से लोगों को बुरे दौर से गुजरना पड़ा वह दौर दोबारा न आए इसको लेकर भगवान भोलेनाथ, मां भगवती से कामनाएं की गईं। शीतला देवी मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया तो वहीं पांडेश्वरनाथ मंदिर में भी छटा देखते ही बनी। यहां पर युवाओं की भी संख्या ठीक ठाक थी। इन लोगों ने दर्शन कर सुख समृद्धि। मांगी।