किशोरी की हत्या को लेकर बिफरे परिजन जाम लगाया
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता नवाबगंज में एक धार्मिक स्थल के परिसर में गुरुवार की सुबह

फर्रुखाबाद। संवाददाता नवाबगंज में एक धार्मिक स्थल के परिसर में गुरुवार की सुबह एक किशोरी का शव पेड़ पर लटका पाए जाने के मामले में शुक्रवार हंगामा हो गया। गुस्साए किशोरी के परिजनों ने अलीगंज के मुख्य रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया । हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने को लेकर मांग की। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ अपहरण कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
एक गांव निवासी ग्रामीण की 13 वर्षीय बेटी 25 दिसंबर की रात 10.30 बजे अपने घर से खेतों की ओर गई थी । इसके बाद वह वापस नहीं आई । गुरुवार की सुबह किशोरी का शव एक धार्मिक स्थल के परिसर में पेड़ पर करीब 10 फीट की ऊंचाई पर लटकता हुआ पाया गया। किशोरी के घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया। घटना को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया ।
रात में परिजन पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव घर लेकर चले गए । शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब परिजनों ने नवाबगंज अचरा अलीगंज रोड पर किशोरी का शव रखकर जाम लगा दिया । हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर आवाज उठाई । कहा कि उनकी बेटी की अपहरण कर हत्या की गई है पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज नहीं किया है । मुख्य रोड पर जाम लगने की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची । परिजनों को भरोसा दिया गया कि जिन लोगों पर वह हत्या का आरोप लगा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । परिजनों ने कहा कि पहले मुकदमा दर्ज हो तब वह शव का अंतिम संस्कार करेंगे । गुस्साये परिजनों को पुलिस ने समझा बुझाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया । घटना की तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी के पिता ने जो मुकदमा दर्ज कराया है उसमें नगला कलार गांव निवासी सचिन, कृष्णा और सलेमपुर त्यौरी गांव निवासी सचिन को आरोपित बनाया गया है । नवाबगंज थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने बताया कि किशोरी के परिजन जो आरोप लगा रहे थे उसको देखते हुए तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।