ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसमस्याओं को लेकर शिक्षक सड़कों पर उतरे, धरना दिया

समस्याओं को लेकर शिक्षक सड़कों पर उतरे, धरना दिया

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी मंागो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। रूट मार्च करते हुए शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।...

समस्याओं को लेकर शिक्षक सड़कों पर उतरे, धरना दिया
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 12 Dec 2018 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी मंागो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। रूट मार्च करते हुए शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। संघ के जिला संयोजक विजय बहादुर यादव की अगुआई में बड़ी संख्या में शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कई समस्याएं लंवित हैं। कई बार इन्हें हल कराए जाने की मांग की जा चुकी है लेकिन समस्याओं का अब तक निराकरण नहीं हुआ है जिसके चले धरना प्रदर्शन के लिए आगे आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जो समस्या हैं उनका समय रहते निराकरण कराया जाए। यहां बीएसए दफ्तर में धरने के दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने शिक्षकों को पहुंचकर भरोसा दिया कि तीस दिसंबर तक बोनस और एरियर से संबंधित जो देयक हैं उनका भुगतान करा दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षक रूट मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट को 12 सूत्रीय मांग पत्र दिया। इस दौरान राजेश यादव, लईक मोहम्मद, अमित मिश्रा, जितेंद्र यादव, अवनीश कटियार, अवनीश चौहान, सुशील माथुर, राकेश कुमार यादव, सतीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें