संडे बाजार में 50 रुपए में स्वैटर और 100 में जैकेट
ने से बाजार में जाम जैसी स्थिति बनी रही। माध्यम वर्गीय लोगो के लिए संडे बाजार एक बेहतर विकल्प बनता जा रहा है। महंगे गर्म कपड़ों की खरीदारी न कर पाने...
फर्रुखाबाद। संवाददाता
संडे बाजार में गर्म कपड़ो की खूब खरीद हुई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बड़ी संख्या में खरीद को लोग पहुंचे। खरीदारों की भीड़ अधिक होने से बाजार में जाम जैसी स्थिति बनी रही। माध्यम वर्गीय लोगो के लिए संडे बाजार एक बेहतर विकल्प बनता जा रहा है। महंगे गर्म कपड़ों की खरीदारी न कर पाने से बड़ी संख्या में लोग रविवार को नेहरू रोड पर लगने वाले संडे बाजार का इंतजार करते है। अब जैसे जैसे पारा गिर रहा है और सर्दी बढ़ रही है तो लोग संडे बाजार में खरीदारी को पहुंच रहे है।
हर संडे बाजार में भीड़ 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ रही है। जिस तरह से खरीदारी हो रही है उससे दुकानदारों में भी खुशी की लहर है। हालांकि दुकानदार ओमीक्रोंन के खतरे और नाइट कर्फ्यू लगने से परेशान दिख रहे है। संडे बाजार के दुकानदार कहते कि ऐसा न हो कि कही साप्ताहिक बंदी भी न हो जाए। अगर ऐसा हुआ तो वह कही के नही रहेंगे। बाजार में उमड़ रहे खरीदार बिना मास्क के ही पहुंच रहे है। दुकानदारों की ओर से भी कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही है।
