ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशस्वाट टीम ने सात खूंखार अपराधियों को राजस्थान में दबोचा

स्वाट टीम ने सात खूंखार अपराधियों को राजस्थान में दबोचा

अपने जिले के स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने छहमार गिरोह के सात कुख्यात अपराधियों को राजस्थान में दबोच लिया। 14 डकैती और 7 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। स्वाट टीम प्रभारी अपने यहां जेएनवी...

स्वाट टीम ने सात खूंखार अपराधियों को राजस्थान में दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 30 Jul 2019 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने जिले के स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने छहमार गिरोह के सात कुख्यात अपराधियों को राजस्थान में दबोच लिया। 14 डकैती और 7 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। स्वाट टीम प्रभारी अपने यहां जेएनवी रोड पर दो माह पहले फौजी के घर हुई लूट की वारदात में शामिल छहमार गिरोह को पकड़ने में लगे हुए थे। इस बीच उन्हें गिरोह के अलीगढ़ और हाथरस में होने के सुराग लग गए। इस पर एसपी को जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार मिश्र के निर्देशन पर टीम परमीशन लेकर कुख्यात अपराधियों को दबोचने के लिए निकल गई। टीम ने राजस्थान के भरतपुर में वहां की पुलिस को साथ लेकर 7 कुख्यात अंतर्राज्यीय छहमार गिरोह के बदमाशों को दबोच लिया। टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया कि भरतपुर में 14 डकैती की वारदातें जो गिरोह ने कीं उसका खुलासा हो गया है। इसके अलावा वहीं के तिजरा थाना क्षेत्र में 7 चोरी की घटनाएं हुईं उसका खुलासा हुआ है। इसके अलावा एक मथुरा की डकैती की घटना खुली है। उनका कहना है कि यह गिरोह समय रहते पकड़ लिया गया नहीं तो मथुरा के रास्ते अलीगढ़ होते हुए यह गिरोह आस पास के जिलों में भारी तबाही मचाता। जो शातिर पकड़े गए उनके खिलाफ राजस्थान में ही कार्रवाई हुई है। यह जानकारी जब टीम ने यहां एसपी को दी तो उन्होंने टीम के हौसलों को बढ़ाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें