ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकाशीराम कॉलोनी की संवरेगी सूरत

काशीराम कॉलोनी की संवरेगी सूरत

कायमगंज बरखेड़ा कैनाल रोड स्थित काशीराम कालोनी के अब दिन बहुरने वाले है। कालोनी में टूट फूट सही करने व रंगरोगन के लिए सामान आ गया है। इसको लेकर एसडीएम ने कालोनी का जायजा लिया। झाड़ झंकार देख उन्होंने...

काशीराम कॉलोनी की संवरेगी सूरत
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 01 Feb 2020 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कायमगंज बरखेड़ा कैनाल रोड स्थित काशीराम कालोनी के अब दिन बहुरने वाले है। कालोनी में टूट फूट सही करने व रंगरोगन के लिए सामान आ गया है। इसको लेकर एसडीएम ने कालोनी का जायजा लिया। झाड़ झंकार देख उन्होंने बीडीओ को साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। कायमगंज बरखेडा मार्ग स्थित कैनाल रोड के समीप काशीराम कालोनी का निर्माण करीब आठ साल पहले हुआ था। तब से यह कालोनी बनी खड़ी है। शुक्रवार को एसडीएम अमित आसेरी कालोनी पहुंचे। वहां रह रही आरती, रामादेवी आदि ने बताया कि वह बेहद गरीब है। निवर्तमान तहसीलदार से गुहार की थी तो उन्होंने गरीबी को देखते हुए यहां ठहरने के लिए कहा था। उन्होंने प्रपत्र भी तैयार कराए थे। इस पर एसडीएम ने कहा कि सूची में नाम देखा जाएगा। कानपुर से आई रंगरोगन करने वाली टीम ने उन्हे बताया कि कानपुर के अनुज वर्मा का ठेका है। यहां पुताई का कार्य होगा। इसके अलावा सिंक, शीशा व टंकी आ गई है। एसडीएम ने सामान को देखा। वही टूटे पानी के पाइपों को भी सही कराने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की। उन्हे बताया गया कि कालोनी में 6 हैडंपप है जिसमें तीन सही कार्य कर रहे है। एक में मिटटी आ रही है। इस पर एसडीएम ने चेक कराया। उन्होंने कालोनी के चारो ओर व अंदर झांड़ झंकार देख बीडीओ को फोन पर निर्देश किया और सफाई कर्मी लगाकर व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा। रंगरोगन करने आए कर्मचारियों ने बताया कि पुताई शीशा व अन्य कार्य में लगभग तीन महीने लग जाएंगे। एसडीएम ने बताया कि कालोनी को सही करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें