ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदिन में निकली धूप, खेत में नहीं हुई कटाई

दिन में निकली धूप, खेत में नहीं हुई कटाई

रात में जहां मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा तो वहीं गुरुवार की सुबह चटक धूप के निकलने से खेतों में फसलों को जो नुकसान हुआ है उसमें सुधार के कुछ आसार बढ़ रहे हैं। बारिश रात में झमाझम हुई जिसके चलते किसानों को...

दिन में निकली धूप, खेत में नहीं हुई कटाई
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 18 Apr 2019 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

रात में जहां मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा तो वहीं गुरुवार की सुबह चटक धूप के निकलने से खेतों में फसलों को जो नुकसान हुआ है उसमें सुधार के कुछ आसार बढ़ रहे हैं। बारिश रात में झमाझम हुई जिसके चलते किसानों को यह चिंता सताए जा रही थी कि दिन में भी मौसम खराब रहा तो वह पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे। लेकिन सूर्यदेव की तपिश ठीक ठाक रही। हवा में जरूर नरमी रही। इस सबके बाद भी खेतों में कटाई का काम गुरुवार को पूरे दिन बेंद रहा। थ्रेसर से भी किसानो ने गेहूं की खंदाई नहीं कराई। खेतों में जहां भी कटा हुआ गेहूं का ढेर बिक गया था उसको सुरक्षित स्थान पर सुखाने के लिए किसान पूरे दिन लगे रहे। जिससे कि जल्द से जल्द इसमें सुधार हो और खंदाई कर सकें। किसानों का मानना है कि ऐसे में गेहूं में जो बड़ा नुकसान होने की संभावना है उससे बचा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें