ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसूर्य के दर्शन नहीं, हवा, बूंदाबादी ने बढ़ाई सर्दी

सूर्य के दर्शन नहीं, हवा, बूंदाबादी ने बढ़ाई सर्दी

पूरे दिन बदली व हवाओं के बीच बूंदाबांदी ने मौसम को ठंडा कर दिया। दिनभर सूर्य के दर्शन न होने से लोग सर्दी से कांप उठे। सर्दी को देखते हुए नपा ने सात जगह अलाव जलवाए। बुधवार को सुबह हल्का कोहरा देखा...

सूर्य के दर्शन नहीं, हवा, बूंदाबादी ने बढ़ाई सर्दी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 12 Dec 2018 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पूरे दिन बदली व हवाओं के बीच बूंदाबांदी ने मौसम को ठंडा कर दिया। दिनभर सूर्य के दर्शन न होने से लोग सर्दी से कांप उठे। सर्दी को देखते हुए नपा ने सात जगह अलाव जलवाए। बुधवार को सुबह हल्का कोहरा देखा गया। आसमान में बदली छाई रही। धूप न निकलने से मौसम ठंडा हो गया वही हवा के साथ बूंदाबांदी ने लोगो को कांपने पर मजबूर कर दिया। सर्दी को देखते चाय की दुकाने पर भीड़ देखी। लोग दुकानों पर ऊनी कपड़ों की खरीदारी करते देखे गए। चेयरमैन सुनील कुमार चक ने बताया कि सात जगह अलाव जलवाए गए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें