ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरिजल्ट को देखकर खुश हो गए छात्र

रिजल्ट को देखकर खुश हो गए छात्र

सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में एपी पब्लिक स्कूल के अमित कुमार 95़ 8 फीसदी अंक पाकर कालेज टाप रहे। कई विद्यार्थियों ने ससम्मान पास हुए। यहां 95़8 फीसदी अंक के साथ कालेज टाप अमित कुमार रहे।...

रिजल्ट को देखकर खुश हो गए छात्र
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 16 Jul 2020 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में एपी पब्लिक स्कूल के अमित कुमार 95़ 8 फीसदी अंक पाकर कालेज टाप रहे। कई विद्यार्थियों ने ससम्मान पास हुए। यहां 95़8 फीसदी अंक के साथ कालेज टाप अमित कुमार रहे। गंगा दरवाजा रहने वाले छात्र का सपना डाक्टर बनने का है। हाईस्कूल में 64 विद्यार्थियों ने पांच ने 90 फीसदी से अधिक फीसदी अंक प्राप्त किए जबकि दस विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। कालेज में दूसरे नंबर पर चंदन भारद्वाज, कार्तिकेय सिंह, अंश अग्निहोत्री, एकाग्र गंगवार, राहिब खान, इरफा खान, अनन्त पाठक, विराट कोहली, कोपल सिंह ने बाजी मारी। बच्चों की सफलता पर कालेज के प्रबंधक आयुष रस्तोगी, उप प्रधानाचार्य अंजली पांडेय आदि ने बच्चों का उत्साहबर्धन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें