Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsStudent Richa Yadav Becomes Acting SDM for a Day Aspires to be IAS Officer

एक दिन की एसडीएम बनी छात्रा रिचा, फरियादियों की सुनी शिकायतें

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज की रामसिंह इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा रिचा यादव ने एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी का पद संभाला। उसने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। रिचा का सपना आईएएस अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 13 Oct 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
एक दिन की एसडीएम बनी छात्रा रिचा, फरियादियों की सुनी शिकायतें

कायमगंज, संवाददाता रामसिंह इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा रिचा यादव सोमवार को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी बनी। तहसील परिसर में रिचा ने न सिर्फ एसडीएम की कुर्सी संभाली, बल्कि फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। रिचा यादव ने बताया कि उसका सपना आईएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना है। उसने कहा कि एक दिन की एसडीएम बनकर उसे यह अनुभव हुआ कि प्रशासनिक सेवा में कितनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की जरूरत होती है। जब रिचा को पता चला कि एसडीएम अतुल कुमार सिंह वर्ष 2021 बैच के पीसीएस टॉपर हैं, तो उसकी खुशी दोगुनी हो गई।

इस पर एसडीएम ने रिचा को सिविल सेवा की तैयारी के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उसे सफलता के लिए प्रेरित किया। एसडीएम ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए। रिचा जैसी मेधावी छात्राएं प्रशासनिक सेवा में जाएंगी तो समाज को दिशा मिलेगी। इस दौरान तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर मौजूद रहे।