ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबालू से भरे ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला, मौत

बालू से भरे ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला, मौत

ढाईघाट रोड पर बालू से भरे एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में साथी छात्र घायल हुआ। घटना के बाद पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। घटना से परिजनों का...

ढाईघाट रोड पर बालू से भरे एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में साथी छात्र घायल हुआ। घटना के बाद पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। घटना से परिजनों का...
1/ 2ढाईघाट रोड पर बालू से भरे एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में साथी छात्र घायल हुआ। घटना के बाद पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। घटना से परिजनों का...
ढाईघाट रोड पर बालू से भरे एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में साथी छात्र घायल हुआ। घटना के बाद पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। घटना से परिजनों का...
2/ 2ढाईघाट रोड पर बालू से भरे एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में साथी छात्र घायल हुआ। घटना के बाद पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। घटना से परिजनों का...
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 26 Jun 2019 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

ढाईघाट रोड पर बालू से भरे एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में साथी छात्र घायल हुआ। घटना के बाद पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। अकबरपुर दामोदर कटरा निवासी स्व.रामबिलास यादव का 12 वर्षीय बेटा सोहन अपने दोस्त डबलू के साथ साइकिल पर सवार होकर घर से खेत के लिए निकला था। ढाईघाट रोड पर जब बिरियाडाडे के पास पहुंचा कि तभी तेज रफ्तार बालू से भरे ट्रैक्टर ने साइकिल में टक्कर मार दी। इससे रोहन पहिए के नीचे आ गया। जबकि दोस्त डबलू दूर जाकर गिरा। हादसे में दोनों घायल हो गए। मुख्य मार्ग पर हादसे को देखकर आस पास के ग्रामीण दौड़े। इस बीच चालक ट्रैक्टर को भगा ले गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची । दोनों घायल छात्रों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहां से सोहन की हालत को गंभीर देख लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि दोस्त डबलू को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। लोहिया अस्पताल में सोहन को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। इधर पुलिस ने ढाईघाट रोड से चालक समेत बालू से भरे ट्रैक्टर को पकड़ लिया। छात्र सोहन की मौत की जानकारी जब घर पहुंची तो मां रामबेटी, भाई हरवीर, मोहन व परिवार के अन्य लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

अस्पताल में गश खाकर गिरे चाचा

सड़क हादसे में जान गंवाने वाले छात्र सोहन के पिता रामबिलास का काफी समय पूर्व निधन हो गया था। वह रेलवे में नौकरी करते थे। ऐसे में सोहन को चाचा रामप्रकाश ने पाला। जब उन्हें उसके सड़क हादसे में घायल होने की जानकारी मिली तो वह सीएचसी पहुंचे और भतीजे की हालत को खराब देखकर गश खाकर गिर पड़े। इस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें संभाला और बेड पर लिटाया। काफी देर बाद वह ठीक हुए। चाचा का कहना है कि चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी जिसके चलते उनके भतीजे सोहन की जान चली गई। पुलिस इसमें कड़ी कार्रवाई करे। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें