फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिले की पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था बेटियों के हाथ में रही। रखा बालिका इंटर कालेज की छात्रा और हिन्दुस्तान मिशन शक्ति अभियान की एंबेसडर रही पूजा दुबे ने एसपी बनकर जो तेवर दिखाए उससे यहां पुलिस वाले भी भौचक रह गए।
एसपी ने सबसे पहले कार्यालय में पहुंुचकर पुलिस कर्मियों को मतदाता दिवस को लेकर शपथ दिलाई। आफिस में पहुंचकर फरियादियों की समस्या सुनीं। मोहम्मदाबाद के सलेमपुर से कमलादेवी का नाली का प्रकरण आने पर फोन से ही इंस्पेक्टर को लाइन पर लिया और इंस्पेक्टर को हिदायत दी कि छोटे विवाद तुरंत हल करें। यहां तक फरियादियों को आने की नौबत नहीं आनी चाहिए। कु छ ही देर बाद सेट पर पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि आज कोई भी रिश्वत लेते पकड़ा जाए तो तुरंत एक्शन लिया जाए। बाइक पर तीन सवारी मिले तो इनका भी चालान किया जाए। कोई भी मनचला मुख्य मार्गो पर नहीं दिखना चाहिए।