पूर्व ब्लाक प्रमुख ने मांगी एक करोड़ रंगदारी
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख सुबोध यादव पर बंधक बनाकर मारपीट करने और एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि सुबोध ने जमीन पर निर्माण कार्य रोकने के...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। बंधक बनाकर मारपीट करने और एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख सुबोध यादव के खिलाफ कादरीगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुबोध एटा जिले के अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के बेटे हैं। मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सौरभ चौहान ने फतेहगढ़ के जेएनवी रोड निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुबोध यादव के अलावा परमखिरिया निवासी पंकज यादव, उदय प्रताप उर्फ भोला के साथ ही पांच अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहां है कि वर्ष 2023 में कन्नौज जिले के तालग्राम के रहने वाले राजेश से मसेनी चौराहे के निकट एक भूमि का सौदा किया था।
इसमें राजेश ने पैमाइश कर दी थी। उस पर बाउंड्री बाल का निर्माण कर दिया गया था। मुख्तयारनामा मेरे नाम कर दिया गया था। बैनामा आगे करने की बात तय हुई थी। फरवरी में जब जमीन पर निर्माण करने के लिए बिल्डिंग मैटेरियल उतरवाने पहुंचा तो पंकज यादव ने कहा कि बगैर सुबोध की परमीशन कोई निर्माण कार्य नहीं करवा सकता है। जानकारी करने पर पता चला कि सुबोध यादव एक अपराधी है। इस पर कार्य रोक दिया। एक माह बाद फिर से काम करवाने की कोशिश की तो 7 अप्रैल को शाम 4 बजे मित्र पवनवीर के साथ निजी कार्य से फतेहगढ़ जा रहा था। लोको रोड पर एक कार से सुबोध अपने साथी पंकज व अज्ञात लोगों के साथ रोककर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। कहा कि अगर जमीन पर काम करवाना है तो रुपए दो नहीं तो जान से मार दूंगा। इसकी शिकायत 9 अप्रैल को जनसुनवाई पोर्टल पर की। अधिकारियों को रजिस्ट्री से सूचना दी। जानकारी होते ही सुबोध आग बबूला हो गए। 11 अप्रैल को भोला, पंकज ने आकर डराया धमकाया तो चार लाख रुपये पंकज और भोले को दे दिए। पंकज ने अपने फोन से वीडियो कॉल करवा कर सुबोध से बात कराई। इस पर सुबोध ने 46 लाख रुपए की और मांग कर दी। इस पर मना कर दिया। 19 अप्रैल को वह अपने मित्र के साथ निर्माण कार्य करवाने की तैयारी कर रहा था तभी सुबोध यादव, भोला आ गए और असलहों के बल पर बंधक बनाकर मारपीट की। जेसीबी मंगवाकर बाउंड्री वाल गिरवा दी और एक अब करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। कादरी गेट थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि जो शिकायत मिली उसे पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




