सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चल रही सपा
फर्रुखाबाद, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरदार पटेल की जयंती मनाकर...

फर्रुखाबाद, संवाददाता।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरदार पटेल की जयंती मनाकर उनके बताए रास्ते पर चलने की सभी को प्रेरणा दी। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा ही पटेल के पद चिन्हों पर चल रही है। सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने कहा कि भाजपा एक दूसरी जातियों में वैमनस्यता बढ़ाने का काम रही है। इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिल जुलकर संगठन के कार्यों में लगें। प्रदेश सचिव जितेंद्र यादव, केके यादव, विवेक यादव, नीलम सिंह, विनीत परमार, सौरभ कटियार , यूनिष अंसारी, मनोज मिश्रा आदि थे। पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के बजरिया सालिगराम स्थित निवास पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हमें फिर हिटलरशाही ताकतों से देश को बचाना है। महानगर अध्यक्ष ने पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला. इस दौरान प्रदेश सचिव जितेंद्र सिंह यादव, दीपांशु कटियार, सत्यम अवस्थी, अरुण गुप्ता, रफी अंसारी, निजाम अंसारी, रजत क्रांतिकारी, आशू अवस्थी आदि रहे।
