ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशईस्टर पर मसीही समाज ने निकाली प्रभातफेरी

ईस्टर पर मसीही समाज ने निकाली प्रभातफेरी

सीएनआई बढ़पुर चर्च की ओर से ईस्टर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह तड़के क्रिश्चियन प्राइमरी स्कूल से मसीह समाज के लोगों ने प्रभात फेरी निकाली। पादरी जयपाल मैसी ने प्रार्थना कराई। प्रभु यीशु के मृत्यु...

ईस्टर पर मसीही समाज ने निकाली प्रभातफेरी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 21 Apr 2019 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएनआई बढ़पुर चर्च की ओर से ईस्टर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह तड़के क्रिश्चियन प्राइमरी स्कूल से मसीह समाज के लोगों ने प्रभात फेरी निकाली। पादरी जयपाल मैसी ने प्रार्थना कराई। प्रभु यीशु के मृत्यु से जीवित होने की झांकी प्रस्तुत की गई। प्रभात फेरी में बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर आगे बढ़े। आवास विकास कालोनी में भ्रमण करती हुई प्रभात फेरी बढ़पुर चर्च में समाप्त हुई। इस दौरान युवा टीम ने पुनरोत्थान पर्व के गीत गाए। सुबह 9 बजे फिर प्रभु बोध की आराधना हुई। इसमें प्रभु यीशु के द्वारा पहले से कहे गए वचन और हजारों साल पहले की गई परमेश्वर की भविष्यवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि केवल मनुष्य रूप में परमेश्वर इस पृथ्वी पर आया तो वह मसीह था क्योंकि उसकी मौत पर विजय प्राप्त करके परमेश्वर तथा मोक्ष के बीच जो तरह तरह के मतभेद थे । उससे पता लगता है कि जीवन पर जो विश्वास करेगा वह सच्चे परमेश्वर से मिल जाएगा। इस दौरान 14 बच्चों का बपतिस्मा कराया गया। एएस विलकिंसन, जगदीप लाल, शिल्पा राज, पंकल पाल, रीतेश, सुनील, आशीष सहाय, सुमन दयाल, आशा लाल, विजय दयाल आदि की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें