ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफ्री राशन के चक्क र में भूल गए सोशल डिस्टेंस

फ्री राशन के चक्क र में भूल गए सोशल डिस्टेंस

फ्री राशन के चक्कर मेंे लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भी भूल रहे हैं। सभी को फ्री चावल और चना लेने की इतनी जल्दी है कि वह गोले में खडे़ न होकर एक दूसरे के नजदीक खड़े हो रहे हैं। शनिवार को आवास विकास में एक...

फ्री राशन के चक्क र में भूल गए सोशल डिस्टेंस
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 17 May 2020 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

फ्री राशन के चक्कर मेंे लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भी भूल रहे हैं। सभी को फ्री चावल और चना लेने की इतनी जल्दी है कि वह गोले में खडे़ न होकर एक दूसरे के नजदीक खड़े हो रहे हैं। शनिवार को आवास विकास में एक राशन कोटे पर हंगामा हो गया। यहां पर जब भीड़ बढ़ गई तो कोटेदार ने दूर दूर खड़े होने को कहा। इसके बाद भी लोग नहीं माने। इस पर राशन वितरण बंद कर दिया गया। काफी देर बाद जब लोग लाइन में दूर दूर खडे़ हुए इसके बाद ही वितरण का काम शुरू हुआ। वायरस की रोकथाम में सोशल डिस्टेंसिंग काफी अहमियत मानी गई है। फ्री राशन वितरण के दूसरे दिन भी राशन दुकानों पर भीड़भाड़ रही। नरकसा में मुन्नीदेवी की दुकान पर भी लोगों ने सर्किल का कोई ध्यान नहीं रखा और एक दूसरे के नजदीक खड़े होकर राशन लिया। पर्यवेक्षक दुर्गेश शुक्ला की हिदायत का भी कोई असर नहंी हुआ। आवास विकास की राशन दुकान पर कोटेदार ने साफ कह दिया कि जब तक गोले में लोग खडे़ नहीं होगे तब तक राशन नहीं दिया जाएगा। इस पर कुछ लोग धक्का मुक्की करने लगे। लाइन में आगे लगने की होड़ में यहां हंगामा हो गया। रेटगंज और खतराना की राशन दुकानों पर भी भीड़ भाड़ रही। खतराना की पतली गली में राशन दुकान होने की वजह से यहां पर लंबी लाइन देखी गई। यहां पर भी लोग सर्किल में खड़े नहीं हुए। लकूला और रामलीला गड्ढा में भी अफरा तफरी का माहौल रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें