फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
चीनी मिल में गन्ना किसानों का पिछले सत्र का भुगतान कर दिया गया है। नए सत्र का भी 5 करोड का भुगतान मिल प्रशासन ने कर दिया है। मिल प्रशासन ने कहा है क्लीनिंग के बाद 2 जनवरी की शाम तक किसान मिल में गन्ना लाए। दि किसान सहकारी चीनी मिल में बुधवार की देर रात क्लीनिंग के कारण पेराई कार्य बंद कर दिया गया। हालाकि क्लीनिंग का कार्य दिन में ही होना था लेकिन मिल में गन्ने की आवक को देखते हुए मिल प्रशासन ने पेराई कार्य दिनभर चालू रखा था। गुरुवार को चीनी मिल जीएम किशनलाल की देखरेख में क्लीनिंग का कार्य चलता रहा। ग्राउन्ड में एक भी गन्ना लदे वाहन नहीं दिखे। मिल प्रशासन का कहना है कि पेराई के लिए 2 जनवरी की शाम तक किसान अपना गन्ना मिल तक लाए। जीएम ने बताया अब तक 4 लाख 27 हजार कुन्तल गन्ने की पेराई हो चुकी है। इससे 38 हजार 7 सौ 5 कुन्तल चीनी बन चुकी है। रिकवरी 10 फीसदी आ रही है। उन्होंने बताया कि पिछले सत्र का बकाया शेष 2 करोड़ 59 लाख का पहले ही भुगतान किया जा चुका है। नए सत्र में 4 दिसम्बर तक का 5 करोड़ 34 लाख का भुगतान और कर दिया गया है।