फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
प्राथमिक विद्यालय कुसमापुर में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण एवं स्मार्ट क्लास व पुस्तकालय का शुभारंभ विधायक सुशील शाक्य ने किया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया भी यहां रहे। विधायक ने कहा कि अब शिक्षा का स्तर सुधर रहा है।
सरकारी स्कूल, पा्रइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान रखें। कोरोना काल में पढ़ाई पर असर पड़ा है। शिक्षक, बच्चों के अभिभावकों से संपर्क में रहें और बच्चों की शिक्षा पर बराबर न ज रखें जिससे वह पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें। सी्रडीओ डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि सभी शिक्षकों को इसी तरह अपने विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस व लाइब्रेरी शुरू कराना चाहिए।