ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसाहब हम भूखे हैं, खाना दिलवा दो

साहब हम भूखे हैं, खाना दिलवा दो

कंट्रोल रूम में अब भूखे प्यासे लोग भी फोन करने लगे हैं। मोकुलपुर के सत्यपाल ने दोपहर कमिश्नर के कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि रोज खाने कमाने वालों को खाना नहीं मिल रहा है। कमिश्नर के कंट्रोल रूम की...

साहब हम भूखे हैं, खाना दिलवा दो
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 31 Mar 2020 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

कंट्रोल रूम में अब भूखे प्यासे लोग भी फोन करने लगे हैं। मोकुलपुर के सत्यपाल ने दोपहर कमिश्नर के कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि रोज खाने कमाने वालों को खाना नहीं मिल रहा है। कमिश्नर के कंट्रोल रूम की सूचना से यहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में टीम को गांव भेजा गया। बरखेड़ा के देव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधान गांव को सेनेटाइज नहीं करा रहे हैं और बाहर से आ रहे लोगों की सूची भी नहीं बनाई जा रही है। नखास चौकी के अनवर खान ने कंट्रोल रूम को बताया कि दिल्ली और जयपुर से उनके मोहल्ले में लोग आए हैं। सलेमपुर राजेपुर के विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र से गांव में पचास लोग आए हैं। कुछ लोगों की जांच की गई और शेष घरों में रह रहे हैं। कमालगंज के दरौरा के पातीराम दीक्षित ने कहा कि उनका बेटा दूसरे जिले में फंसा है। उसको लाना चाहते हैं। कंट्रोल रूम से जानकारी दी गई कि इस संबंध में एडीएम से मिला जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें