ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचुनाव से पहले फेरबदल, आठ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

चुनाव से पहले फेरबदल, आठ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए...

चुनाव से पहले फेरबदल, आठ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 28 Feb 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए सख्ती के साथ कदम उठाए गए हैं। जिन थाना क्षेत्रों में चौकी इंचार्जो का कार्य संतोषजनक नहीं था उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। आठ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर हुए हैं। बीस उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। एसपी ने पहली ट्रांसफर पोस्टिंग कर अपने तेवर दिखाए हैं। इससे लंबे समय से थानों में जमें थानेदारों की भी बेचैनी बढ़ गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को जिले का चार्ज संभाले हुए दो माह से अधिक का समय हो गया है।

ऐसे में उन्होंने शहर और ग्रामीण क्षेत्र की कानून व्यवस्था को थानेवार परखा। चौकी इंचार्जो के साथ भी संवाद स्थापित किया। व्यवस्थाओं से संतुष्ट न होकर एसपी ने शुक्रवार की रात बीस उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया। कादरीगेट चौकी इंचार्ज संदीप कुमार शर्मा को चौकी से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया। यहां पुलिस लाइन से रमेश कुमार यादव की तैनाती की गई है। तिकोना चौकी इंचार्ज दीपक कुमार त्रिवेदी को लाइन हाजिर किया गया है। यहां मऊदरवाजा थाना से जितेंद्र सिंह की तैनाती की गई है। पीआरओ ज्ञानेश्वर कुमार को कर्नलगंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात दिग्विजय सिंह को चौकी मदनपुर की कमान दी गई है। यहां से अभय प्रताप सिंह को भोजपुर चौकी भेजा गया है। जयप्रकाश चौहान को यहां से लाइन हाजिर किया गया है। उदयभान सिंह को लाइन से सिवारा चौकी भेजा गया है। देवी प्रसाद गौतम को यहां से लाइन हाजिर किया गया है। उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को लाइन से अमृतपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। चमन सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। नरेंद्र सिंह को लाइन से सरह चौकी भेजा गया है जबकि यहां तैनात भभूति प्रसाद को लाइन हाजिर किया गया है। मेरापुर थाने में तैनात मोहित मिश्रा को नीवकरोरी चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। यहां तैनात शैलेंद्र भदौरिया को लाइन हाजिर किया गया है। लाइन में तैनात ओमवीर सिंह को चिलसरा का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। यहां तैनात रामकृपाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस लाइन से इंद्रजीत सिंह को मऊदरवाजा थाना और उपनिरीक्षक नरसिंह को मेरापुर थाने भेजा गया है। एसपी ने चौकी इंचाजार्े को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचे। कानून व्यवस्था को अच्छी तरह से मजबूतकरें। कहीं पर कोई लापरवाही न करों।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें