कायमगंज। हिन्दुस्तान संवाद
ब्लाक कार्यालय में बगिया मोहल्ले की एनसीसी की एएनओ शिल्की एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी बनी। बगल में खंड विकास अधिकारी राहुल शंकर बैठे । बेटी ने आने वाली सभी डाक पर रिमार्क किया। स्थापना पटल का निरीक्षण किया। इसके बाद बीडीओ बनी बेटी ने गौशाला का निरीक्षण किया। जहां साफ सफाई व्यवस्था देखी। सर्दी के मौसम के इंतजाम भी देखे। गाय को खिलाने वाले चारे पर भी नजर डाली। वहां मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।