ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशऑनलाइन बांटी खुशियां , घरों में पकवानों का उठाया लुत्फ

ऑनलाइन बांटी खुशियां , घरों में पकवानों का उठाया लुत्फ

लाक डाउन में हुए ईद के त्योहार के दूसरे दिन वही खुशियां नजर आईं। घरों मे तरह तरह के पकवानों का लुत्फ उठाते रहे और आनलाइन खुशियां बांटते रहे। मुबारकबाद के इस दौर में एक दूसरे के घरों पर न पहुंच कर...

ऑनलाइन बांटी खुशियां , घरों में पकवानों का उठाया लुत्फ
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 26 May 2020 03:28 PM
ऐप पर पढ़ें

लाक डाउन में हुए ईद के त्योहार के दूसरे दिन वही खुशियां नजर आईं। घरों मे तरह तरह के पकवानों का लुत्फ उठाते रहे और आनलाइन खुशियां बांटते रहे। मुबारकबाद के इस दौर में एक दूसरे के घरों पर न पहुंच कर वीडियो कालिंग मोबाइल संदेश व्हाट्सएप आदि के सहारे अपनों से जुडे रहे। ईद का त्योहार सोमवार को मनाया गया कोरोना वायरस लाक डाउन को लेकर शासन प्रशासन ने ईद के त्योहार पर जो गाइडलाइन जारी की थी उसका मुस्लिमों ने बखूबी पालन करते हुए इस इम्तिहान को भी जीतने का काम किया है। ईद के दूसरे दिन भी लोग घरों में कैद रहे और मोबाइल से अपनो के करीब बने रहे। देखा गया घरो से वीडियो कालिंग आदि के जरिए लोग ईद के दूसरे दिन का हाल-चाल जानते रहे। ईद के दूसरे दिन का बड़ा सवाल लोगों का था कि ईद कैसी रही कौन कौन घर आया, नमाज आपने पढ़ी कि नहीं पढ़ी और अगर पढ़ी तो कैसे पढ़ी और कहां पढ़ी इन्हीं सब बातों में घरों में बने पकवानों का भी जिक्र होता रहा । घर की महिलाएं भी जिक्र करती रहीं। देखा गया लोग सपरिवार वीडियो कालिंग से अपनों से घंटों बातें करते नजर आए। लोगों ने कहा कि यह है मुश्किल घड़ी है टल जाएगी ऐसी स्थिति में हमको यही रास्ता अपनाए रखना है। अगले वर्ष ईद अपने तरीके से मनाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें