
गंगा के कटान से चार ग्रामीणों के घर पानी में समाए
संक्षेप: Farrukhabad-kannauj News - पैलानी दक्षिण गांव में गंगा के कटान ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। तेजी से हो रहे कटान के कारण चार घर पानी में समा गए हैं, और एक महिला का मकान भी खतरे में है। ग्रामीणों ने नुकसान की सूचना दी है और...
शमसाबाद, संवाददाता। पैलानी दक्षिण गांव में गंगा का कटान ग्रामीणों की नींद उड़ाए हुए है। तेजी के साथ हो रहे कटान से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। कटान के चलते चार ग्रामीणों के घर गंगा के पानी में समा गए। एक महिला का मकान भी कटने लगा है। ग्रामीणो का कहना हैकि इस बार गंगा ने बड़ा नुकसान किया है। ऐसे ही कटान होता रहा तो और भी कई ग्रामीण बेघर हो जाएंगे। गंगा के कटान से जारिफ, वसीम, राजमोहम्मद, रहीस मोहम्मद के घर पानी में समा गए। हाकिमजादी का मकान भी कटान की जद में आ रहा है। पीछे का हिस्सा कटने लगा है।

ऐसे में घर खाली कर दिया गया है। आस पास के अन्य लोग भी घबराए हुए हैं। उन्हें डर लग रहा है कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए। ग्राम प्रधान जुबैर ने बताया कि गांव में जिस तरह से कटान हो रहा है उसको लेकर सिंचाई विभाग को जानकारी दे दी गयी है। कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग के जेई सुखवंत सिंह ड्रोन उड़ाकर निरीक्षण करेंगे। कटान की सूचना एसडीएम को भी दे दी गयी है जिससे कि जो नुकसान हो रहा है उसे रोकने के लिए कोई पहल की जा सके। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार मकान भी कटरहे हैँ इससे रहने की समस्या भी खड़ी हो रही है। वहीं समेचीपुर चितार गांव के लोग भी कटान को लेकर परेशान हो रहे हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




