फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
माध्यमिक शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न मांगे उठाईं। मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी दिया गया। अध्यक्ष लालाराम दुबे की अगुआई में शिक्षक कार्यालय पर एकत्र हुए। शिक्षक नेताओं ने उपवास रखते हुए सरकार को कोसा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना शिक्षक की वृद्धावस्था में जीवन यापन करने योग्य नहंी है। शिक्षक समुदाय के लिए पुरानी पेंशन की जरूरत है। वित्त विहीन विद्यालयों में शिक्षकों को समान वेतन दिया जाए। महंगाई को देखते हुए जो भत्तों में कटौती की गई है उसे वापस किया जाए। विनियमितीकरण से वंचित तदर्थ शिक्षकों केा विनियमित किया जाए। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल सिंह, नवलकांत अग्निहोत्री, नरेंद्र पाल सिंह, प्रशांत मिश्र, सुधाकर चतुर्वेदी, संतोष दुबे, सतेन्द्र सिंह, सचेंद्र सिंह, नीरज कुमार, मयंक रस्तोगी, प्रदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।