ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरोडवेज की साधारण बसों में सीट बुकिंग सेवा ठप

रोडवेज की साधारण बसों में सीट बुकिंग सेवा ठप

फर्रुखाबाद, संवाददाता। रोडवेज ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए साधारण बसों को आनलाइन कर...

रोडवेज की साधारण बसों में सीट बुकिंग सेवा ठप
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 02 Jun 2023 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद, संवाददाता।

रोडवेज ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए साधारण बसों को आनलाइन कर सीट रिजर्वेशन की सुविधा शुरू की थी। लेकिन अब यह सुविधा ठप हो गई है इससे परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्री परेशान हो रहे है।

रेलवे तर्ज पर रोडवेज ने साधारण बसों में सीट बुकिंग की सुविधा बीते चार माह पहले शुरू की थी। कुछ समय यह सुविधा संचालित रही। सीट बुकिंग को लेकर बस अड्डे पर अलग से टिकट काउंटर भी बनाया गाया था जहां पर पहुंचकर यात्री साधारण बसों में भी टिकट लेकर सीट बुक करा सकते थे। यात्रियों को टिकट काउंटर से जो टिकट दी जाती थी उसमे सीट नंबर भी लिखा होता था। इसलिए यह सुविधा उन यात्रियों को खूब पसंद आ रही थी जो परिवार के कई सदस्यों खास तौर पर महिलाएं साथ होने पर सफर करते थे। ऐसे लोग बस अड्डे पर पहुंचकर या तो काउंटर से टिकट करा लेते थे या फिर यात्री जानकर होते थे तो वह मोबाइल से भी गंतव्य को जाने वाली बस में सीट रिजर्वेशन करा लेते थे। लेकिन अब जब यह सुविधा बंद चल रही है तो ऐसे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि सफर पर जाना है तो वह लोग टिकट बुक करा लेते थे इससे सीट भी मिल जाती थी तो सफर के दौरान खड़े होकर नही जाना पड़ता था लेकिन अब अगर साथ में परिवार की महिलाए होती है तो मुश्किल होती है बसों में भीड़ होने पर तो महिलाओं को खड़े होकर जाना पड़ता है। एआरएम आरसी यादव ने बताया कि साधारण बसों में ऑनलाइन टिकट और सीट बुकिंग की सुविधा शुरू की गई थी लेकिन यह उनको भी नही ंबताया गया था की इसका उद्देश्य क्या है। कर्मचारियों और अन्य कमियों के चलते फिलहाल साधारण बसों में रिजर्वेशन की सुविधा बंद चल रही है अगर कोई ऊपर से सुविधा फिर से शुरू करने के दिशा निर्देश मिलते है तो इसको चलाया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें