ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएसडीएम ने परखीं गौशाला की व्यवस्थाएं

एसडीएम ने परखीं गौशाला की व्यवस्थाएं

फर्रुखाबाद। संवाददाता एसडीएम प्रीती तिवारी ने खंडौली गौशाला में पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं को...

एसडीएम ने परखीं गौशाला की व्यवस्थाएं
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 21 Oct 2021 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

एसडीएम प्रीती तिवारी ने खंडौली गौशाला में पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं को परखा। यहां 300 गौवंश हैं। 20 कुंतल भूसा पाया गया। गौशाला में एक ओर बारिश का पानी भरा था इसे निकलवाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने राजेपुर अस्पताल का निरीक्षण किया।

प्रसूताओं के इलाज को लेकर जानकारी की। एसडीएम ने बताया कि खाने के लिए नया टेंडर नहीं हुआ है। इसकी प्रक्रिया जल्द कराने के लिए कह दिया गया है। इसके बाद एसडीएम ने धान खरीद शुरू होने से पहले राजेपुर के केंद्र को चेक किया और यहां तैयारियों को देखा। कहा कि पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। जिससे कि खरीद शुरू हो तो कोई दिक्कत न आए। शेराखार गांव में जाकर उन्होंने राशन कोटै की शिकायत की पड़ताल की। कोटेदार के न मिलने पर उन्हें लौटना पड़ा। कोटेदार का फोन भी स्विच आफ था। इस पर एसडीएम ने बताया कि कोटेदार से जवाब मांगा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें