ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफसल बीमा योजना ने किसानों को जोड़ने को लगाया जोर

फसल बीमा योजना ने किसानों को जोड़ने को लगाया जोर

कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को जोड़ने के लिए जोर लगा दिया है। शुक्रवार को डीएम मोनिका रानी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार वाहन को रवाना किया। यह वाहन सभी विकास खंडो में...

फसल बीमा योजना ने किसानों को जोड़ने को लगाया जोर
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 14 Dec 2018 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को जोड़ने के लिए जोर लगा दिया है। शुक्रवार को डीएम मोनिका रानी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार वाहन को रवाना किया। यह वाहन सभी विकास खंडो में घूमकर किसानों को जागरूक करने का काम करेगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान किस तरह से इस बीमा योजना से जुट सकते हैं इसको लेकर ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन पर मौजूद कर्मी पूरी जानकारी देंगे। फार्म और पुस्तिका का भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक इस योजना में शामिल होने की अंतिम तिथि रखी गई है। लोनी कृषक स्वत: शामिल हो जाएंगे जबकि अन्य किसान किसी भी जनसेवा केंद्र से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रवी में बीमे की धनराशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम भी किसानों को देना होता है। उन्होंने बताया कि शेष केंद्र और राज्य सरकार बीमा कंपनी को भुगतान करती है। बीमा कंपनी के भी अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें