ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलापरवाही पर एडीओ व छह अवर अभियंता का वेतन रोका

लापरवाही पर एडीओ व छह अवर अभियंता का वेतन रोका

बूढ़ी गंगा के जीर्णोद्धार और फाइव स्टार स्कूलों की प्रगति जानने को बुलाई गई बैठक में बुलावे के बाद भी सहायक विकास अधिकारी पंचायत और छह अवर अभियंता नहीं पहुंचे। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तीनो का...

लापरवाही पर एडीओ व छह अवर अभियंता का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 13 Nov 2019 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बूढ़ी गंगा के जीर्णोद्धार और फाइव स्टार स्कूलों की प्रगति जानने को बुलाई गई बैठक में बुलावे के बाद भी सहायक विकास अधिकारी पंचायत और छह अवर अभियंता नहीं पहुंचे। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तीनो का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है। 12 नवंबर को यह बैठक बुलाई गई थी। इसको लेकर एडीओ और जेई से उनके क्षेत्रों में कार्यो के बारे में सीडीओ को अहम दिशा निर्देश देने थे। मगर एडीओ पंचायत कायमगंज मयंक मोहन गौड़ के अलावा अवर अभियंता आरईडी कमालगंज, नवाबगंज, शमसाबाद, बढ़पुर, राजेपुर और मोहम्मदाबाद नहीं पहुंचे। सीडीओ ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। इस तिथि पर राजकीय अवकाश होने की वजह से लगता है कि मुख्यालय से बाहर रहे होंगे। इससे बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इस तरह का कृत्य उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है। उन्होंने 12 नवंबर का छह अवर अभियंता और एक एडीओ पंचायत का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। उन्होंने इसको लेकर स्पष्टीकरण भी उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। यह भी कहा कि वेतन निर्गत के लिए अपना प्रत्यावेदन दो माह बाद कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इसके बाद ही वेतन आहरित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें