ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशग्रामीण क्षेत्रों में भी ई पॉश मशीनों से खाद्यान्न वितरण के निर्देश

ग्रामीण क्षेत्रों में भी ई पॉश मशीनों से खाद्यान्न वितरण के निर्देश

जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवंबर माह का खाद्यान्न और मिट्टी का तेल ई-पॉश मसीन के माध्यम से वितरण कराया जाएगा। इसके लिए सभी कोटेदारों को आदेशित कर...

ग्रामीण क्षेत्रों में भी ई पॉश मशीनों से खाद्यान्न वितरण के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 02 Nov 2018 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवंबर माह का खाद्यान्न और मिट्टी का तेल ई-पॉश मसीन के माध्यम से वितरण कराया जाएगा। इसके लिए सभी कोटेदारों को आदेशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पूर्ति निरीक्षक अपने अपने क्षेत्रों में पांच से दस तारीख तक ई-पॉश मशीन के माध्यम से अंतोदय, पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करें। कोटेदार इसके साथ ही वितरण रजिस्टर भी बनाएंगे। इसकी प्रति पूर्ति लिपिक के पास जमा की जाएगी।

कोटेदारों के प्रशिक्षण को तारीखें तय

ई-पॉश मशीनों का प्रशिक्षण देने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने तारीखें तय कर दी हैं। कोटेदारों को इन मशीनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीएसओ ने बताया कि कायमगंज तहसील के कोटेदारों का प्रशिक्षण तहसील कायमगंज सभागार में तीन चक्रों में दोपहर 2 बजे तक होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें