ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपुराने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बनेगी आरटीपीसीआर लैब

पुराने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बनेगी आरटीपीसीआर लैब

फर्रुखाबाद। संवाददाता कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तेजी के...

पुराने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बनेगी आरटीपीसीआर लैब
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 24 Jul 2021 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तेजी के साथ निपटने को पूरी तैयारियां कर रहा है। अब अपने जिले में आरटीपीसीआर की लैब भी स्थापित होगी। इसको लेकर लोहिया अस्पताल में जगह फाइनल कर ली गई है। पुराने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में लैब बनाई जाएगी। इस बारे में सीएमओ को जानकारी दे दी गई है। अब मशीनें आएंगी उसके बाद से ही लैब का काम शुरू हो पाएगा।

फिलहाल जगह सुरक्षित कर दी गई है। अभी अपने जिले में आरटीपीसीआर का जो सैंपल कोरोना की जांच के लिए लिया जाता है उसे परीक्षण के लिए सैफई या फिर लखनऊ भेजा जाता है। ऐसे में रिपोर्ट आने में चार से पांच दिन का समय लग जाता है। इससें संक्रमण का देरी से पता चलता है और जांच कराने वाले भी घबराहट में बने रहते हैं। अब जब तीसरी लहर की संभावना है तो ऐसे में यहां आरटीपीसीआर की लैब भी स्थापित करने के लिए कदम उठाए गए है। शासन ने जो गाइड लाइन दी है उसके अनुसार लोहिया अस्पताल में आरटीपीसीआर की लैब बनेगी। इससे जांच रिपोर्ट में जो देरी हो रही है वह नहीं हो पाएगी और समय रहते ही संक्रमण का पता चल जाएगा। लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ.राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पुराने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर को लैब के लिए फाइनल किया गया है। उन्होंने बताया पूरी रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी गई है । वह भी जगह को देख चुके हैं। अब जो निर्देश मिलेगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। जितनी जल्दी मशीने आ जाएंगी उन्हें उतनी ही जल्दी इंस्टाल करा दिया जाएगा और समय रहते जांच का काम भी शुरू करवाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें