संघ की साहसिक साइकिल यात्रा में नगरवासियों ने की पुष्पवर्षा
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में आरएसएस की साहसिक साइकिल यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें नगरवासियों ने पुष्पवर्षा की। यात्रा का शुभारंभ पवन गुप्ता ने किया और यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए शिवाला मंदिर पर समाप्त हुई।...

कायमगंज, संवाददाता। आरएसएस की साहसिक साइकिल यात्रा के दौरान रविवार को नगरवासियों ने पुष्पवर्षा की। इस दौरान भारत माता के जयकारे लगाए। शिवाला भवन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से साहसिक साइकिल यात्रा का शुभारंभ पवन गुप्ता ने किया। यह यात्रा नगर के गंगादरवाजा, मुख्य चौराहा, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, काजमखां, जामा मस्जिद, तहसील रोड, पुलगालिब, चिलांका, पटवनगली मुख्य मार्ग होते हुए शिवाला मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान उत्साही स्वयंसेवकों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय व जयश्री राम के उदघोष लगाए। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा सभा में परिवर्तित हुई। संघ के नगर/खंड प्रचारक चंद्रेश जी ने कहा आरएसएस सतत 100 वर्षों से लगातार हिंदू समाज के लिए कार्य कर रहा है। संघ का उद्देश्य शिक्षा, राष्ट्र समर्पित भाव से नौजवानों को प्रोत्साहित करना और राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को जागृति करना है। अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना है। उन्होंने कहा युवाओं में परिर्वतन लाने की शक्ति है। उनका उत्साह करना है। इस मौके पर मनोज भारद्वाज, सुभाष दीक्षित, मनोज कौशल, अजय गुप्ता, सचिन गुप्ता, प्रिंस भारद्वाज, अनुभव गुप्ता, शिवम, नितिन, अवधेश, आकाश, हिमांशू शर्मा, गोपाल आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।