फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना वैक्सीन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। पहले प्राथमिकता उनको दी जा रही है जिन्होंने कोरोना काल में जान जोखम में डालकर काम किया है। इनमें स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मियों को वरीयता दी गई लेकिन रोडवेज कर्मी भी कोरोना काल मे जान जोखिम में डालकर काम करते रहे हैं जिनको अभी कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। कोरोना के मुश्किल भरे दौर में रोडवेज कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का काम किया। कोरोना काल मे जब सभी वाहन बंद थे लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए दिखाई दिए। ऐसे में जब कोरोना वैक्सीन लगने लगी है तो रोडवेज कर्मियों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। रोडवेज कर्मी बताते हैं कि उनको भी वरीयता की सूची में लाया जाना चाहिए। उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना काल में लोगों को पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान अन्य शहरों से लोग आते जाते रहे उनके बीच में ही रहकर उन्होंने काम किया है। रोडवेज कर्मियों को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही उनको भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।