ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगंदे पानी के बीच रहने को मजबूर काशीराम कालोनी के बाशिंदे

गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर काशीराम कालोनी के बाशिंदे

हैवतपुर गढ़िया काशीराम कालोनी के बाशिंदे नालियों के गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर हैं। एक दर्जन लोगों ने पालिका ईओ रश्मि भारती से समस्या का निराकरण कराने को शुक्रवार को ज्ञापन सौपा। कोरोना वारियर्स...

गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर काशीराम कालोनी के बाशिंदे
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 05 Jun 2020 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

हैवतपुर गढ़िया काशीराम कालोनी के बाशिंदे नालियों के गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर हैं। एक दर्जन लोगों ने पालिका ईओ रश्मि भारती से समस्या का निराकरण कराने को शुक्रवार को ज्ञापन सौपा। कोरोना वारियर्स हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कालोनी के लोग इससे जूझ रहे है। जलभराव से भवन की नीव पूरी तरह से खोखली हो गई है इसलिए कालोनी में जल भराव की समस्या जल्द कोई स्थाई समाधान निकाला जाए नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। लोगों ने बताया कि इस महामारी की स्थिति में साफ सफाई होना अनिवार्य है लेकिन इसके बाबजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर फुजैल खान,सुनीता,दिव्यांश,शिवम,दानिश,सत्यम आदि रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें