Rescue Operation Bull and Cattle Fall into Deep Pond in Ludhaiya Village तालाब में गिरा सांड़ और गोवंश, मशक्कत के बाद निकाले गए, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsRescue Operation Bull and Cattle Fall into Deep Pond in Ludhaiya Village

तालाब में गिरा सांड़ और गोवंश, मशक्कत के बाद निकाले गए

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज के लुधईया गांव के तालाब में एक सांड़ और गोवंश गिर गए। ग्रामीणों ने गोवंश को तो तुरंत निकाल लिया, लेकिन सांड़ को अगले दिन काफी मेहनत के बाद निकाला गया। तालाब की गहराई और सफाई की कमी के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 29 Dec 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on
तालाब में गिरा सांड़ और गोवंश, मशक्कत के बाद निकाले गए

कायमगंज,संवाददाता। लुधईया गांव के गहरे तालाब में सांड़ व गोवंश गिर गए। कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को तो उसी दिन निकाल लिया गया। जबकि सांड़ को दूसरे दिन निकाला जा सका। ग्रामीणों का कहना है तालाब में आए दिन मवेशी गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। क्षेत्र के लुधईया गांव स्थित परिषदीय विद्यालय के समीप एक तालाब है। शनिवार की रात एक सांड़ व गोवंश उसमें गिर गया। यह देख आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। युवकों ने रस्सी आदि डाल कर गोवंश को निकाल लिया। उसके बाद सांड़ को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। रात भर सांड़ तालाब में पड़ा है। सर्दी के कारण उसकी हालत खराब हो गई। रविवार सुबह फिर युवकों ने निकालने का प्रयास किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी आदि बांध कर उसे बाहर निकाला जा सका। ग्रामीणों का कहना है बीते दिनों पूर्व प्रधान की भैंस तालाब में गिर गई थी। तालाब काफी गहरा है। उसकी सफाई नहीं हुई है। आए दिन छुट्टा मवेशी गिर जाते हैं। पशुपालकों के कई जानवर गिरकर चुटहिल हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।