बगैर रूट डायवर्जन, पांचालघाट के जर्जर गंगा पुल की मरम्मत
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में लोहिया सेतु की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। पुल पर डामर की सफाई के कारण जाम लग रहा है और प्रशासन ने रूट डायवर्जन पर बैठक बुलाई है। वाहनों को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा और सफर में दो...
फर्रुखाबाद ,संवाददाता। पांचालघाट गंगा नदी पर बने लोहिया सेतु की मरम्मत के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते एनएचएआई के कर्मचारियों ने पुल के ऊपर डामर की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। पुल के ऊपर से गुजरने वाले वाहनों को नहीं रोका गया जिससे लगातार जाम लग रहा है। पुलिस के लिये भी जाम सिर दर्द बन गया है। शनिवार की रात से पुल पर सफाई का काम शुरू किया गया जो रविवार की दोपहर बाद 3.30 बजे तक मशीन से किया गया। पुल के करीब आधे हिस्से की सड़क अभी सफाई हो पायी है। दोपहर बाद मशीन को पुल से जाम लगने के कारण हटा दिया गया। अभी तक रूट डायवर्जन को लेकर प्रशासन तय नहीं कर पाया है। हालांकि एसपी ने सोमवार दोपहर को इसको लेकर अफसरों के साथ एक बैठक बुलाई है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि पुल मरम्मत के लिए सभी विभागों को पत्र दिया जा चुका है। यदि समय रहते रूट डायवर्जन नहीं किया गया तो पुल के मरम्मत में काफी परेशानी हो सकती है। इस पुल से ही होकर वाहनों का आवागमन इटावा, बरेली , बदायूं , हरदोई , शहजहांपुर और पीलीभीत जैसे शहरों के लिए होता है। इस दिन के लिए यातायात पर ब्रेक होने की संभावना हैं। इससे वाहनों को लंबा चक्कर लगाना होगा। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार वंशल ने बताया कि सोमवार को पुल मरम्मत को लेकर होने वाली बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा। अभी रूट डायवर्जन नहीं हुआ है। पुल से वाहन निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर संभावना यह जताई जा रही हैं कि मरम्मत के दौरान छोटे वाहन जिसमें कार और बाइक इधर से ही निकलेगी ।
सेंट्रल जेल चौराहे से शमसाबाद होकर गुजरेंगे बड़े वाहन
फर्रुखाबाद । रूट डायवर्जन को लेकर जो रूपरेखा बनी हैं उसके आधार पर गंगा पुल की मरम्मत के दौरान वाहनों को सेंट्रल जेल चौराहा होते हुये आईटीआई चौराहा, देवरामपुर क्रॉसिंग , जसमई चौराहा, हिथयापुर से फैजबाग तिराहा, शमसाबाद नगर से ढाईघाट पुल, जिरयनपुर चौराहा से अमृतपुर होते राजेपुर के रास्ते जमापुर या फिर डबरी में राष्ट्रीय राज मार्ग पर वाहन पहुंचकर गुजरेंगे । ऐसे में करीब पचास किमी लंबा वाहनों को चक्कर लगाना होगा। सफर में भी दो घंटे से अधिक का समय लगेगा ।
शमासाबाद से कैसे संभलेगा ट्रैफिक
फर्रुखाबाद । बरेली या फिर इटावा मार्ग से आने जाने वाले वाहन शमसाबाद में कैसे निकल पायेंगे । क्योंकि नगर की रोड काफी संकुचित है। आम दिनों में ही अक्सर जाम रहता है। रूट डायवर्जन के बाद यातायात का दवाब बढ़ा तो काफी इस ओर निकलने में मुश्किल हो जाएगी। वाहनों को यहां पर भी बगैर जाम से निकलना संभव नहीं हो पायेगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।