फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लापरवाही भी की। इसका खामियाजा ऐसे लोगों को भुगतना पड़ा जिनका अतिक्रमण से क ोई वास्ता भी नहीं था। लाल दरवाजे पर एक महिला की दुकान के बाहर लगे समर को उखाड़ दिया गया तो वहीं एक दुकानदार का शटर भी कार्रवाई में तोड़ दिया गया।
लाल दरवाजे पर लौंगश्री की समर की बोरिंग है। यह बोरिंग अतिक्रमण के दायरे में भी नहंी थी। नाले के दूसरी तरफ बोरिंग होने के बाद जेसीबी ने समर को उखाड़ दिया जिससे दुखी परिजन प्रशासन को कोसते रहे। उनका कहना था कि अब वह पानी कहां से लाएंगे। यहां पर तो हैंडपंप भी नहंी है। थोड़ा आगे बढ़ते ही राकेश गुप्ता की दुकान है। इस दुकान का शटर भी उख़ड़ गया। पड़ोस में ही ब्यूटी पार्लर है। व्यूटी पार्लर की संचालिका प्रिया ने बताया कि नाले पर जो पटिया पड़ी थी उसको तोड़ दिया गया। अब ग्राहक कैसे चढ़ेंगे। लिंजीगंज मोड़ से कुछ पहले खन्ना गारमेंटस की दुकान है। यहां पर नाले के ऊपर जाल पड़ा था। इसको भी जेसीबी ने उखाड़ दिया। इसी तरह एक ज्वैलर्स की दुकान को चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनाई गईं थीं इसे भी उखाड़ दिया गया। यहां पर भी पालिका टीम का व्यापारी से विवाद हुआ।