ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशप्रधानाध्यापक पर अनिवार्य सेवानिवृत्त की तलवार

प्रधानाध्यापक पर अनिवार्य सेवानिवृत्त की तलवार

परिषदीय विद्यालयों में बच्चो की शिक्षा के साथ मजाक सा बनाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पेन्सिया मंगलवार को खुद इस हकीकत से रूबरू हुए। मोहम्मदाबाद ब्लाक के नीबकरोरी परिषदीय विद्यालय में...

प्रधानाध्यापक पर अनिवार्य सेवानिवृत्त की तलवार
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 17 Apr 2019 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय विद्यालयों में बच्चो की शिक्षा के साथ मजाक सा बनाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पेन्सिया मंगलवार को खुद इस हकीकत से रूबरू हुए। मोहम्मदाबाद ब्लाक के नीबकरोरी परिषदीय विद्यालय में जो हालात देखे गए उससे वे दंग रह गए। विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत 6 अध्यापकों की तैनाती के बाद भी सिर्फ 11 बच्चे मिले। सीडीओ ने लापरवाही के मामले में प्रधानाध्यापक कौशल किशोर दुबे को अनिवार्य सेवानिवृत्त संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश बीएसए को दिए हैं। सीडीओ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नीबकरोरी पहुंचे तो यहां पर प्रधानाध्यापक सीडीओ के पहुंचने के बाद हाजिर हुए। सीडीओ को बताया गया कि निर्वाचन डयूटियां वितरित करने को गए थे। सहायक अध्यापक कविता का अवकाश पर होना बताया गया। कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला। अध्यापक अभिषेक यादव अनुपस्थित थे। अन्य चार अध्यापक उपस्थित थे। बीएसए को निर्देश दिए कि अनुपस्थित अध्यापकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उन्हें अवगत कराएं। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय में 110 बच्चों के मुकाबले 11 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों की कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि निर्वाचन डयूटी वितरित करने चले गए थे इसलिए बच्चे चले गए हैं। प्रधानाध्यापक के इस कदम से सीडीओ का पारा गर्म हो गया और उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान विद्यालय से प्रधानाध्यापक का गैर रहना उचित नहीं है। शिक्षण कार्य के बाद ही डयूटियां वितरित करनी चाहिए थी। छात्रों की उपस्थिति पंजिका को देखा तो इसमें कक्षा 1 से 8 तक किसी भी कक्षा के बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। इससे यह प्रतीत होता है कि एमडीएम वितरण वाद फर्जी तरह से उपस्थिति रजिस्टर दर्ज की जा रही है। क्योंकि बच्चों की उपस्थिति 11.30 बजे तक दर्ज न करना कहीं न कहीं गड़बड़ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें