ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसीएचसी परिसर में प्रसव, नवजात की मौत

सीएचसी परिसर में प्रसव, नवजात की मौत

सीएचसी परिसर में बुधवार दोपहर एक महिला को प्रसव हो गया । नवजात की मौत हो गई । इस पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरते का आरोप जड़ा । महिला को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। भूलनपुर गांव निवासी रीतू...

सीएचसी परिसर में प्रसव, नवजात की मौत
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 21 Nov 2018 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएचसी परिसर में बुधवार दोपहर एक महिला को प्रसव हो गया । नवजात की मौत हो गई । इस पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरते का आरोप जड़ा । महिला को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। भूलनपुर गांव निवासी रीतू पत्नी पुष्पेंद्र वर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन दोपहर एक बजे के करीब इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे । स्टाप नर्स रश्मी भाष्कर ने उसको देखा और हालत गंभीर होने पर परिजनों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाने की सलाह देकर रेफर कर दिया । इसके लिए एंबुलेंस भी बुला ली गई । महिला को परिवार के लोग वार्ड के अंदर से बाहर की ओर लेकर आए । इस बीच परिसर में महिला का प्रसव हो गया । साथ आई परिवार की महिलाओं ने उसे संभाला । जानकारी पर स्टाप नर्स भी पहुंच गई । महिला ने नवजात को मृत अवस्था में जन्म दिया । प्रसूता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया । इंचार्ज डा. मान सिंह ने बताया कि प्रसूता को मरा हुआ नवजात पैदा हुआ था जन्म के समय नवजात का पेट फट गया था। महिला की हालत ठीक है उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। प्रसूता के पति का आरोप हैं कि यहां पर इलाज में लापरवाही हुई जिस कारण पत्नी को परिसर में प्रसव हो गया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें