ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआलू पहुंचा 2000 रुपए कुंतल

आलू पहुंचा 2000 रुपए कुंतल

थोक मंडियों में सब्जियों के राजा आलू की राजशाही दिखने लगी है। मंडियों में आलू 2000 रुपए प्रति कुंतल पहुंच गया है। इसलिए फुटकर के दाम बढ़ गए हैं। आलू व्यापारी ब्रजेश दुबे ने बताया कि बाहरी मंडियों में...

आलू पहुंचा 2000 रुपए कुंतल
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 04 Jul 2020 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

थोक मंडियों में सब्जियों के राजा आलू की राजशाही दिखने लगी है। मंडियों में आलू 2000 रुपए प्रति कुंतल पहुंच गया है। इसलिए फुटकर के दाम बढ़ गए हैं। आलू व्यापारी ब्रजेश दुबे ने बताया कि बाहरी मंडियों में आलू की मांग बढ़ने से आलू के दाम में उछाल आया है। बताया कि शुगर फ्री चिप्सोना और 3797 आलू 2000 और जनरल आलू 1700 से 1800 रुपए कुंतल चल रहा है। जिले की सब्जियां खत्म हो चुकी है। जिले में अन्य जनपदों व प्रदेशों से सब्जियों की आपूर्ति हो रही जिसके चलते सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। आढतियों ने बताया कि बाहरी सब्जियो के दाम बढ़कर आ रहे है इसके साथ ही माल भाड़ा भी बढ़ गया है इसलिए जो भी बाहर की सब्जियां है उनके दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो गई है। कुछ सब्जियां लोकल की चल रही हैं उनके दाम भी बढ़ गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें